

विवेक देशमुख
बिलासपुर । न्यू वालीवाल क्लब ग्राम मस्तूरी के तत्वाधान में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी गौरवशाली छठवें वर्ष पर डे नाइट अंतर्राज्यीय दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मस्तूरी बालक हाई स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया है।
जिसमें प्रथम पुरस्कार आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता धरम भार्गव के द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में 31 हजार नगद एवं शील्ड द्वितीय पुरस्कार अभिषेक चंदेल की स्मृति में राघवेंद्र सिंह (राष्ट्रपति पुरस्कृत कृषक) के द्वारा 15 हजार नगद एवं शील्ड
तृतीय पुरस्कार दुर्गा सहाय अवस्थी की स्मृति में आशीष अवस्थी द्वारा 7 हजार नगद एवं शील्ड
चतुर्थ पुरस्कार कृष्णा यादव के द्वारा 3 हजार नगद एवं शील्डतथा साथ में कई आकर्षक इनाम भी रखा गया है जिसमें खिलाड़ियों के लिए बेस्ट ब्लास्टर,बेस्ट स्पेसर, बेस्ट बूस्टर,बेस्ट डिफेंडर,एवं अन्य पुरस्कार शिल्ड के रूप में आयोजन समिति के द्वारा दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में दिलीप यादव, गौकरणश्रीवास, मोनू राठौर, सोनू राठौर, मनीष सोंद्रे, रामू प्रजापति, मनीष अवस्थी, दीपू बंगाली नागेश सनी राठौर, राघव शुक्ला, राहुल प्रजापति, निलेश एवं क्लब के सभी सदस्य प्रतियोगिता को सफल बनाने मे इनकी रहेगी उपस्तिथि । इस प्रतियोगिता में रायपुर बिलासपुर पंडरिया रायगढ़ कोरबा सहित अन्य जगहों से खिलाड़ी अपना जौहर दिखाने आते हैं इस प्रतियोगिता को लेकर ग्राम में काफी उत्साह का माहौल व्याप्त है।

मोबाइल – 9425545763