

विवेक देशमुख
बिलासपुर । राज्य के निर्माता, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती “सुशासन दिवस” के अवसर पर मस्तुरी विधानसभा अंतर्गत भाजपा मंडल ने कार्यकर्ताओं एवं ग्राम के नागरिकों के साथ श्रद्धेय अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर मे मस्तुरी विधायक प्रतिनिधि संतोष मिश्रा, मस्तुरी भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय अंचल, प्रकाश अवस्थी, सुबोध लहरे, पवन श्रीवस,रानु टंडन, दिलीप यादव,लल्लू शुक्ला, मोनु यादव एवं युवा भारी संख्या मे उपस्तिथि रहे।

मोबाइल – 9425545763