विवेक देशमुख
जांजगीर चांपा ।शा उ मा शाला अमोरा अकलतरा के रा से यो इकाई द्वारा ग्राम रोगदा में एक दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया जिसमें ग्राम रोगदा की सरपंच श्रीमती अनिता महंत मुख्य अतिथि ,श्रीमति सुनन्दा नोर्गे जनपद सदस्य विशिष्ट अतिथि , सचिव अमृत राठौर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती किशोरी देवी नोर्गे उपस्थित रहे श्री ओमप्रकाश चंद्राकर शिक्षक ने अध्यक्षता किया । एक दिवसीय विशेष शिविर में रा से यो इकाई के स्वयं सेवकों को4 ग्रुप में बांटकर गांव के गली मोहल्लों में जा जाकर ग्राम रोगदा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , पर्यावरण संरक्षण , नशामुक्ति जनजागरूकता , प्लास्टिक उनमुक्त भारत पे नुक्कड़ नाटक , गांव गली एवम नलकूपों के आसपास सफाई अभियान चला कर स्वछता का संदेश दिया , विद्यालय परीसर की सफाई तथा ग्राम पंचायत रोगदा पंचायत भवन परिसर पर श्रम कार्य कर मेहनत-कश नवयुवको का संदेश देने का प्रयास किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महोदया ने रा से यो इकाई की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि यह पहला अवसर है कि नव युवकों की टीम हमारे गाँव आकर हमे स्वछता , श्रम , पर्यावरण पर जागरूक कर रहे हैं

हम उनका स्वागत करते हैं और उन्हें आशान्वित करते हैं कि विशेष कैम्प में हमारे गाँव वालों का पूर्ण सहयोग रहेगा । श्रीमती सुनन्दा नोर्गे जनपद सदस्य महोदया ने कहा कि रा से यो इकाई अमोरा ऊर्जा से ओतप्रोत है उनका कार्य सराहनीय है उनके कार्यों का सम्मान करते हैं । श्री अमृत राठौर ने कहा कि जो इकाई ऊर्जा से लबरेज है उनके संरक्षक व मार्गदर्शक के बात ही निराले है । श्रीमति किशोरी देवी आगनबाडी कार्यकर्ता ने भी रा से यो के कार्यों की सराहना किया ।श्रीमती सरिता निर्मलकर व श्री ओमप्रकाश चंद्राकर शिक्षक द्वय जी ने बच्चों को नैतिक शिक्षा व छात्र जीवन का महत्व बतलाया । रा से यो इकाई अमोरा के प्रभारी प्राचार्य श्री आशीष मिश्रा के सरंक्षण व कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में कार्य कर रही हैं रामकुमार कैवर्त सहायक कार्यक्रम अधिकारी अमोरा ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा श्री ओमप्रकाश चंद्राकर शिक्षक ने आभार प्रदर्शन किया।