

प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 16 दिसंबर को
जबलपुर
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जबलपुर में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 16 दिसंबर को 10 बजे से किया जा रहा है जिसमें व्हीकल फेक्ट्री जबलपुर में 70, उदयपुर बेवरेगेजस लिमिटेड जबलपुर में 5, पोरवाल ऑटो कम्पोनेन्टस लिमिटेड पीथमपुर धार में 10 , मुंदरा सोलर प्रायवेट लिमिटेड गुजरात में 150, वारी गनर्जीस लिमिटेड सूरत में 100 पदों की भर्ती की जायेगी। उक्त पदों के लिये 18 से 30 वर्ष तक के दसवीं, बारहवीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि इसमें स्टाइपेंड 8 हजार 50 से 14 हजार तक एवं अन्य सुविधायें प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि उक्त मेले में अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ एवं बायोडाटा, रिज्यूम सहित निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित हो सकते हैं। इस प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला में सहभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

मोबाइल – 9425545763