Friday

14-03-2025 Vol 19

मिट्टी से भरा तेज रफ्तार हाईवा अनियंत्रित होकर पलटा, चालक परिचालक में कूदकर बचाई जान खितौला बाईपास में सुबह 6 बजे की बताई जा रही घटना


मिट्टी से भरा तेज रफ्तार हाईवा अनियंत्रित होकर पलटा, चालक परिचालक में कूदकर बचाई जान
खितौला बाईपास में सुबह 6 बजे की बताई जा रही घटना

सिहोरा 
खितौला बाईपास पर शुक्रवार करीब 6 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गया। हाईवा में सवार चालक और परिचालक में किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। सूत्रों के मुताबिक हाईवा चला रहा चालक और परिचालक शराब के नशे में धुत थे। यह तो गनीमत थी कि सुबह का समय था इसलिए कोई बड़ी घटना नहीं हुई। बाद में हाईवा को किसी तरह क्रेन की मदद से सड़क से अलग किया गया।
हासिल जानकारी के मुताबिक मिट्टी से लगा हाईवा मझगवां तरफ से आ रहा था। हाईवा काफी तेज गति से जा रहा था सुबह 6:00 बजे के लगभग वह जैसे ही खितौला बाईपास के पास पहुंचा उसी वक्त मोड़ते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। सूत्रों की माने तो हाईवा का चालक व परिचालक नशे में धुत थे । हाईवा के चालक और परिचालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। हाईवा के पलटने के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।  सूत्रों की माने तो हाईवा कान्हा ट्रेडर्स के अंकित तिवारी का बताया जा रहा है।
सड़क पर लग गया जाम, क्रेन की मदद से सड़क से करवाया गया अलग
हाईवा के बाईपास पर पलटते ही सड़क पर जाम लग गया जिससे वाहनों का आवागमन काफी देर तक प्रभावित रहा बाद में मौके पर पहुंची क्रेन की मदद से हाईवा को सड़क से किनारे कराया गया तब कहीं जाकर वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका।
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *