Friday

14-03-2025 Vol 19

ऐसे करें अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज


बिलासपुर। हैकर्स से बचना है तो समय-समय पर Password को बदलते रहना चाहिए और पासवर्ड भी ऐसा होना चाहिए जो आसानी से क्रैक ना किया जा सके। हम में से ज्यादातर लोग इस वक्त हर रोज ईमेल भेजने के लिए Gmail का इस्तेमाल करते होंगे और कई बार ऐसा भी होता है कि सोशल मीडिया ऐप्स, बैंकिंग ऐप्स, ई-वॉलेट ऐप्स आदि के लिए पासवर्ड सेट किए होते हैं कि हम कई बार Gmail Password भूल जाते हैं। आपको जीमेल पासवर्ड कैसे बदलें इसके बारे में बताने जा रहे हैं इसलिए हमारे कंटेंट को ध्यान से पढ़ें

आइए आपको कुछ आसान स्टेप्स बताते हैं कि आप Android या फिर iOS  के जरिए कैसे आप पासवर्ड को बदल सकते हैं।
1)सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।
2) इसके बाद आपको Google ऑप्शन पर टैप करना है।
3) गूगल पर टैप करने के बाद आपको Manage your Google Account पर क्लिक करना होगा।
4) स्क्रीन के टॉप पर सिक्योरिटी ऑप्शन को चुने।
5) इसके बाद Signing in to Google वाले ऑप्शन में Password पर टैप कीजिए। इसके बाद आपको अपने अकाउंट में साइन-इन करना होगा या तो फिर आप नीचे दिखाई दे रहे Forgot Password पर क्लिक कर नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं।
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *