

हाथ में नर्मदा जल लेकर नशामुक्त होने और समाज को नशामुक्त करने का लिया संकल्प
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सिहोरा के फनवानी सेक्टर की बैठक
सिहोरा
नशा करना समाज मे आज फैशन बनता जा रहा है, युवा पीढ़ी के साथ – साथ आज के बच्चे और महिलाएं भी इसकी गिरफ्त में आ रही हैं यदि ग्रामो में यही स्थिति रही तो हमारा आने वाला कल बहुत भयावह रहेगा। नशा हमारा आज और कल दोनों को बर्बाद करता है इसलिए इसे आज से ही छोड़ना पड़ेगा। बुराई को छोड़ने के जो भी बहाने मिले उसे-उसी बहाने छोड़ दो – मुहूर्त का इंतजार मत करो इसलिए हाथ मे यह नर्मदा जल लेकर शपथ लो कि हम आज से ना हम स्वयं नशा करेंगे और ना ही लोगों को नशा करने देंगे। नशा-नाश की जड़ है औऱ हम अपने ग्राम से इस जड़ को उखाड़ फेखने/नशामुक्ति का घर-घर अभियान चलाएंगे यह बात सुशील बर्मन विकासखण्ड समन्वयक म.प्र.जनअभियान परिषद विकासखण्ड सिहोरा ने सेक्टर फनवानी की समीक्षा बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा। म.प्र. जनअभियान परिषद विकासखण्ड सिहोरा के सेक्टर फनवानी में 15 ग्रामो में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां गठित है जिसकी सेक्टर प्रभारी नवांकुर संस्था के कोमल श्रीवास संचालक प्रगति ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खभरा को बनाया गया है। इस माह की समीक्षा बैठक ग्राम फनवानी में आयोजित हुई जिसमें इस माह किये गए कार्य और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए कार्य करने के विभिन तरीके भी बताए गए। आयोजित सेक्टर बैठक में उपस्थित रहे राजकुमार पटेल जनपद पंचायत सदस्य एवं अध्यक्ष ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पड़रिया एवं अन्य ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी सुरेंद्र पटेल, श्यामसुंदर दुबे, दीपक चौबे, अजय कुमार पटेल, दिलीप ठाकुर दीपचंद पटेल ,सुशील पटेल, अनिकेत विश्वकर्मा, प्रहलाद पटेल, अनुराग भूमिया मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की छात्र/छात्रा अंकिता रजक, सुखदेव पटेल, गौरव विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

मोबाइल – 9425545763