Friday

14-03-2025 Vol 19

दो दिन फिर बंद खितौला रेलवे फाटक से सड़क यातायात, फिर परेशान होंगे आमजन


दो दिन फिर बंद खितौला रेलवे फाटक से सड़क यातायात, फिर परेशान होंगे आमजन

सिहोरा रोड-डुंडी स्टेशनों के बीच रेल पथ पर डामरीकरण का चलेगा काम 


सिहोरा 
सिहोरा रोड-डुंडी स्टेशन के बीच  ओएचई पोल क्रमांक 229/22-24 में स्थित समपार क्रमांक 336 (खितौला फाटक) गेट रेल पथ पर डामरीकरण कार्य के चलते बुधवार 30 नवंबर को रात्रि 8  बजे से गुरुवार 1 दिसंबर को दोपहर 1 बजे तक  सड़क यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। रेल प्रशासन द्वारा इसको लेकर सूचना जारी की गई है। इस दौरान सड़क यातायात पास स्थित समपार क्रमांक 339 छपरा तथा 337 (कुर्रे की पुलिया) से चालू रहेगा। 

सितंबर माह में तीन दिन बंद था फाटक, आमजन रहे परेशान
मालूम रहे कि इसके पहले भी रेल प्रशासन द्वारा सितंबर माह में तीन दिनों तक सिहोरा रोड-डुंडी स्टेशन के बीच पटरियों पर टीआरटी मशीन से काम के चलते खितौला रेलवे फाटक को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के साथ सिहोरा-खितौला नगर पालिका क्षेत्र के लोगों का आवागमन पूरी तरह थम गया था। रेल प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग से यातायात व्यवस्थित तरीके से चालू रखने की बातें तो बड़ी बड़ी की गई थीं, लेकिन इसके बावजूद लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। रेल प्रशासन स्थानीय प्रशासन के लाख दावे के बावजूद लोगों को वैकल्पिक मार्ग पर जाम जैसी स्थिति झेलनी पड़ी थी।
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *