

घर में सो रही महिला को सर्प ने डसा, मौत
मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम खभरा गांव की घटना
मझगवां
मझगवां थाना अंतर्गत ग्राम खभरा में घर में सो रही महिला को सर्प ने डस दिया। जिससे कुछ ही समय में महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
हासिल जानकारी के मुताबिक ग्राम खभरा निवासी मुन्नालाल लोधी की पत्नी राजकुमारी लोधी (50) शनिवार रात 11:00 से 11:30 के बीच कमरे में सो रही थी। उसी समय अचानक कहीं से आए सर्प ने उसे डस लिया। जब तक परिजनों को इस बात की जानकारी लगी और वे राजकुमारी को अस्पताल ले जाने वाले ही थे तभी उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मोबाइल – 9425545763