

कचरा जलाकर ठंड से बचाव, नगरपालिका के अलाव का पता नहीं
नवम्बर माह बीतने को सिहोरा के चिन्हित स्थानों पर नहीं शुरू हुए अलाव : रिक्शा चालक आम राहगीर हो रहे परेशान
सिहोरा
शाम होते ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। नवम्बर माह खत्म होने को है तेज ठंड के बावजूद नगर पालिका सिहोरा ने चिन्हित स्थानों पर अभी तक अलाव ही शुरू नहीं किए। हालात यह है कि रिक्शा चालक और आम राहगीर कचरा जला कर ठंड से बचाव करने के लिए मजबूर हैं, लेकिन जिम्मेदार नगर पालिका के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। आम लोग भी अलाव की मांग करने लगे हैं।
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका द्वारा नवंबर और दिसंबर माह के शुरुआत में नगर के प्रमुख चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था शुरू कर देनी थी। ऐसा नहीं है कि नगर पालिका के पास वर्तमान में लकड़ी की कोई कमी है। मझौली बाईपास में नाला निर्माण के दौरान करीब 8 कोहा के भारी भरकम वृक्ष काटे गए थे। इसके अलावा आंधी तूफान के दौरान भी कई वृक्ष धराशाई हुए थे, जिनकी लकड़ी नगर पालिका के पास जमा। जनपद पंचायत की बगिया में लगे आम के वृक्ष भी गिरे थे। इस लिहाज से देखा जाए तो नगरपालिका के पास अलाव की शुरुआती व्यवस्था के लिए काफी लकड़ी उपलब्ध है। इसके बावजूद नगरपालिका ने अभी तक एक भी जगह अलाव की शुरुआत नहीं की।
इन स्थानों पर लगाए जाते हैं अलाव
नगर पालिका द्वारा सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड खितौला, बस स्टैंड सिहोरा तुलसी मानस मंदिर खितौला, पुलिस थाना सिहोरा, पुलिस थाना खितौला, सिविल हॉस्पिटल सिहोरा, गौरी तिराहा, मझौली बाईपास, काल भैरव चौक, बरा मोहल्ला सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव लगाए जाते हैं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
नगर पालिका द्वारा हर वर्ष ठंड के समय चिन्हित स्थानों पर अलाव लगाया जाता है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी से चर्चा के पश्चात जल्द ही अलाव की व्यवस्था चिन्हित स्थानों पर की जाएगी।
राकेश गुप्ता, स्वच्छता प्रभारी नगर पालिका परिषद सिहोरा

मोबाइल – 9425545763