

माईसेम सीमेंट की मजबूती और खासियत से ठेकेदार राजमिस्त्री को कराया अवगत
विजेताओं को वितरित किए आकर्षक पुरस्कार
सिहोरा
जबलपुर सिहोरा स्थित परिणीता श्री होटल में विश्व प्रसिद्ध सीमेंट निर्माता कंपनी हाइडलबर्ग सीमेंट जिसका प्रोडक्ट मध्य भारत में माईसेम सीमेंट के नाम से जाना जाता है।
कंपनी ने तकनीकी मार्गदर्शन एवं उपहार वितरण प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमें कंपनी के तकनीकी विभाग के अधिकारी अनुराग पांडे ने कंपनी की सेवाओं और सुविधाओं के बारे में राजमिस्त्री एवं ठेकेदारों को अवगत कराया एवं उन्होंने मकान को और मजबूत कैसे बनाया जाए इस विषय पर भी चर्चा की। तत्पश्चात सभी विजेताओं को उपहार जैसे स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, डिनर सेट, ट्रॉली बैग एवं अन्य उपहार वितरित किए इस कार्यक्रम में तकनीकी विभाग के अधिकारी अनुराग पांडे विक्रय विभाग के अधिकारी देव रावत क्षेत्रीय अधिकारी कृष्ण कुमार पटैल एवं क्षेत्रीय विक्री विभाग के अधिकारी आकाश श्रीवास्तव एवं अन्य विक्रेता गण उपस्थित रहे |

मोबाइल – 9425545763