

“WEENEWS” इम्पेक्ट
खुले में फेंके मृत सुअरों को मिट्टी डालकर दफनाया
नगर पालिका सिहोरा में 450 मृत सुअरों का मामला : “WEENEWS” ने प्रमुखता से उठाया था मामला
सिहोरा
नगर पालिका परिषद सिहोरा में अलग-अलग क्षेत्रों में बीते एक माह (1 अक्टूबर से 1 नवंबर) के दौरान 450 सुअरों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में नगर पालिका प्रशासन ने गुपचुप तरीके से एमएसडब्ल्यू कंपनी की कचरा गाड़ी से खितौला स्थित कचरा डंपिंग प्लांट के बाजू में मृत सूअरों को खुले में फेंक दिया था। “WEENEWS” ने प्रमुखता से चलाई थी। मामले में हड़कंप मचने पर नगर पालिका प्रशासन ने आनन-फानन में खुले गड्ढों में पड़े मृत सूअरों को नमक के साथ मिट्टी से पूर दिया।
ये था मामला
नगर पालिका परिषद सिहोरा के अलग-अलग क्षेत्रों में 1 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में 450 से अधिक सुअरों की मौत हो गई थी। नगर पालिका प्रशासन ने इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दिए बिना ही गुपचुप तरीके से नगर पालिका की कचरा गाड़ी जो एमएसडब्ल्यू कंपनी के अधीन है। सुअरों को खितौला स्थित कचरा डंपिंग प्लांट में ले जाकर खुले में फेंक दिया और दिखावा इस बात का किया गया कि मृत सुअरों को दफना दिया गया।

मोबाइल – 9425545763