

ट्रैक्टर में ले जाई जा रही थी चोरी की रेत
सिहोरा
ट्रैैक्टर ट्राली में चोरी की रेत ले जा रहे दो चालकों को गोसलपुर पुलिस ने शुक्रवार रात दबोच लिया। मामले में उनके मालिकों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान ट्रैक्टर एमपी 21 सी 8436 को रोका गया। उसे ग्राम घुघरी निवासी संदीप पटेल चला रहा था। वहीं दूसरी टीम ने ट्रैक्टर ट्राली एमपी 20 एबी 1249 को रोका। उसे भी घुघरी निवासी दिलीप बर्मन चला रहा था। जांच के दौरान टीम ने दोनों से रेत परिवहन के दस्तावेज मांगे, लेकिन वे पेश नहीं कर पाए। संदीप ने बताया कि वह मालिक गोसलपुर निवासी विशाल रजक उर्फ मोन्टी और दिलीप ने बताया कि वह गोसलपुर निवासी मालिक अरविंद पटेल के कहने पर कटरा नाला से रेत निकालकर गोसलपुर ले जा रहा था। मामले में ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर पुलिस ने दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में दोनों ट्रैक्टर मालिकों को भी आरोपी बनाया गया है।

मोबाइल – 9425545763