
दीवाली की रात सिहोरा पुलिस संभाग के पांच थानों में लाखों का हो गया जुआ !
पुलिस की जब्ती ऊंट के मुंह में जीरा
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आबाद रहे बड़े फड़, इक्का-दुक्का पर कार्रवाई, बड़ों फडों पर मेहरबानी
सिहोरा
दिवाली की रात सिहोरा पुलिस संभाग के 5 थानों में लाखों रुपए का जुआ हो गया, लेकिन पुलिस सिर्फ इक्का-दुक्का लोगों पर कार्रवाई कर सिर्फ खानापूर्ति करती रही। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े जुआ फड़ आबाद रहे। आंकड़े बताते हैं कि पुलिस सिर्फ कागजी कार्रवाई करती रही और जब्ती के नाम पर सिर्फ 15 से 20 हजार रुपये सामने दिखाए गए।
सिहोरा पुलिस संभाग के अंतर्गत पांच थाने आते हैं। 5 स्थानों में सिर्फ गोसलपुर में ही ₹8000 की जब्ती दिखाते हुए 2 प्रकरण जुए के दर्ज हुए। बाकी थानों की बात की जाए तो आंकड़ा 3000 रुपए को भी पार नहीं कर रहा। जबकि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी जगह पर जुआ फड़ पूरी रात आबाद रहे।
इक्का-दुक्का लोगों पर कार्रवाई, बाकी पर मेहरबानी
जुए जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए पुलिस बातें तो बड़ी बड़ी करती है लेकिन दीपावली की रात बड़े-बड़े जुआ फड़ पर कोई भी दबिश पुलिस ने नहीं दी। ग्रामीण क्षेत्रों में इक्का-दुक्का लोगों पर कार्रवाई कर पुलिस ने कागजी खानापूर्ति कर दी।
बड़े फड़ पुलिस की मेहरबानी से पूरी रात रहे आबाद
सूत्रों की मानें तो पुलिस की मेहरबानी से शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े जुआ फड़ पूरी तरह आबाद रहे। स्थिति यह रही कि पुलिस बड़े फडों पर छापा मारने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाई या ये कहें कि पूरा मामला ही सेट हो गया।
सिहोरा पुलिस संभाग
थाना प्रकरण आरोपी जप्ती
सिहोरा 6 17 2780
खितौला 1 04 930
गोसलपुर 2 08 8000
मझगवां 2 07 2840
मझौली 2 09 8000
( नोट- जुए के आंकड़े 25 अक्टूबर के हैं)

मोबाइल – 9425545763
