

चुनावी रंजिश को लेकर मझगवां थाने भनपुरा गांव में बलवा
एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, सरकारी अस्पताल में पुलिस ने घायलों का कराया मुलाहिजा
मझगवां
मझगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भनपुरा ग्राम में मंगलवार रात लगभग गांव के लोगों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि एक दर्जन से अधिक लोगों के ऊपर हमला कर लहू-लुहान कर दिया। घटना को लेकर गांव के लोगों में नाराजगी है। देर रात कुछ लोगों का पुलिस ने सिहोरा अस्पताल में मुलायजा कराया और कुछ का मझगवां में। घटित हुई घटना को लेकर जांच के बाद बलवा का मामला दर्ज कर लिया है।
क्या था मामला
विगत कुछ माह पहले ग्राम पंचायत से वार्ड मेम्बर चुनाव को लेकर रंजिश बताई जा रही है। गांव के राकेश पटेल नाम के युवक पर झूठे आरोप लगाते हुए गाली गलौज कर गांव से निकालने की धमकी दी जा रही है। ग्राम भनपुरा के लोगों ने बताया कि परिवार की मंगलवार रात्रि 10:30 बजे के लगभग गाव में दबंग मालगुजार कहे जाने वाले विवेक बैस, अभय बैस, सोनू बैस व अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले तो गांव की महिला का हाथ पकड़ा, वही लोगों के लोगों ने मारपीट का आरोप भी लगाया है। घटित हुई घटना को लेकर मझगवां थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर मामले को गम्भीरता से लेते हुए घायलों को शासकीय सिविल अस्पताल सिहोरा में मुलयाजा कराया और अन्य लोगों के साथ पूछताछ की गई है।

मोबाइल – 9425545763