

पिकअप के ड्राइवर ने मचाया कोहराम दो बच्चियों वा एक नवयुवक को किया घायल
तेजगति वाहन का तांडव देख मचा कोहराम
वाहन पलटने पर लोगों ने ली राहत की सांस
सिहोरा
गांधीग्राम कूड़ा कंजई चौराहे से लेकर बस स्टैंड गांधीग्राम तक साय लगभग 6:00 बजे एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 4363 के ड्राइवर अमित पिता रवि काछी उम्र लगभग 25 साल हृदयनगर ने अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाते हुए ने जमकर तांडव मचाया। तीव्र गति से लहराते हुए वाहन चला रहे उक्त वाहन से पहले तो कुछ लोगों ने अपने को बचाया, लेकिन जैसे ही और वाहन चालक साईं मंदिर गांधीग्राम बस स्टैंड पहुंचा तो उसने कोचिंग से लौट रही दो बच्चियों को वा एक नवयुवक को सीधी टक्कर मार दी। पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर लगते ही वह तो दोनों बच्चियां सड़क पर लहूलुहान होकर वक्त नवयुवक भी जख्मी होकर सड़क पर ही गिर पड़ा।
वाहन की टक्कर से अंशिका तिवारी पिता देव शंकर 15 साल पैर में फ्रैक्चर व श्रेया पटेल पिता मनोज पटेल उम्र 15 साल एड़ी में फैक्चर वा राजेश कोरी पिता धन्नू कोरी उम्र लगभग 35 वर्ष को गंभीर घायल अवस्था में उन्हें 108 एम्बुलेंस से उपचार्थ जबलपुर रवाना किया गया।
लापरवाही से चलाया, एक्सीडेंट किया,फिर वाहन पलट गया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस वक्त उत्तर ड्राइवर वाहन चला रहा था जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए ड्राइवर ने न केवल लापरवाही पूर्वक अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाया अपितु लोगों को टक्कर मारते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीग्राम के आगे जब वाहन को अनियंत्रित चलते हुए वाहन पलट भी गया। मौके पर गोसलपुर पुलिस ने पहुंचकर सबसे पहले घायलों को ईलाज के लिए जबलपुर रवाना किया।

मोबाइल – 9425545763