

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से लगभग 65 किलोमीटर दूर आज (शुक्रवार) सुबह 5 बजकर 28 मिनट पर 4.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे बतायी गई है। भूकंप का कंपन महसूस होते ही लोग घरों से बाहर आ गए। हालांकि सुबह का समय था तो अधिकतर लोग सो रहे थे इसकी वजह से कुछ को भूकंप का पता भी नहीं चला। हालांकि झटके इतने तेज नहीं थे इसलिए कुछ ही दूर में सब सामान्य हो गया।

मोबाइल – 9425545763