

जनअभियान परिषद एक ऐसा मंच है जहाँ आप आमजन की आवाज बन सकते है : एसडीएम आशीष पांडे
सिहोरा
म.प्र.जनअभियान परिषद विकासखण्ड सिहोरा के तत्वाधान में नवगठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन समारोह में अनुविभागीय अधिकारी श्री आशीष पांडेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनअभियान परिषद एक ऐसा मंच है जहाँ आपको लोगों की आवाज बनना सिखाया जाता है तो आप लोगो की आवाज बनिये क्योंकि आज भी समाज मे 95 प्रतिशत लोग सिर्फ सुनते है जबकि 5 प्रतिशत मात्र ही बोलते है। श्रीमति सन्तोष जाटव प्राचार्य एस.एस.ए. महाविद्यालय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन बहुत सी योजनाएं चलाता है किंतु आमजन उनका लाभ नही उठा पाते आप शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पात्र लोगों को लाभान्वित कराने में बहुत बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकते है। जनपद अध्यक्ष श्री मति रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री ने सभी नवगठित समितियों को बधाई देते हुए कहा कि
परिषद अब बहुत बड़ा मंच है जिससे जुड़कर आप समाज को स्वावलम्बन की दिशा प्रदान कर लोगों की दशा में सुधार कर अपनी पहचान स्थापित कर सकते हैं। प्रमोद साहू (पूर्व प्रचारक आर.एस.एस.) ने व्यक्तित्व विकास पर समितियों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा व्यक्ति का अच्छा चित्र-अच्छे चरित्र से बनता है अतः समाज के बीच स्वयं को स्थापित करने पूर्ण ईमानदारी से काम करें तभी आप आज के तकनीकी समाज मे स्वयं को स्थापित कर पायेंगे। प्रो. श्री नागेंद्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा परिषद द्वारा बहुत सी योजनाओं का संचालन किया जाता है जिनसे जुड़कर और स्वैच्छिक संस्था का गठन कर आप अनुदान प्राप्त कर सकते है और समाज सेवा भी कर सकते है। सुशील बर्मन विकासखण्ड समन्वयक ज.अ.प. ने सभी समितियों को बेहतर कार्य करने और स्वयं को समाज के बीच स्थापित करने के विभिन्न तरीके बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। श्री प्रवीण गौतम ने स्वैच्छिक संगठनों की अवधारणा एवं कार्यप्रणाली विषय पर जानकारी दी, सौरभ पांडेय नवांकुर संस्था ने समितियों के दस्तावेजीकरण विषय पर लक्ष्मीकान्त परौहा मेंटर्स ने सामुदायिक सहभागिता विषय, श्रीमति सुरभि कोरी मेंटर्स ने मूल्यांकन एवं अनुश्रवण विषय पर , रजनीश उपध्याय मेंटर्स, श्री दीपक चौरसिया नवांकुर संस्था ने ऑनलाइन रिपोर्टिंग विषय पर, श्री दीपक प्रीतवानी नवांकुर संस्था ने दस्तावेजों का संधारण करना सिखाया परिषद में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं ऊर्जा संरक्षण जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाई समितियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों व व्यक्तित्व विकास जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर श्रीमती सुषमा सिंह अध्यक्ष स्वसेवा संयोजन समिति सिहोरा, श्री कोमल श्रीवास अध्यक्ष ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, श्रीमति साधना साहू, श्री मति सारिका साहू, राजकुमार तिवारी, सत्येंद्र तिवारी नगर विकास प्रस्फुटन समिति सिहोरा एवं विभिन्न ग्रामों में नवगठित समितियों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

मोबाइल – 9425545763