

नन्हें वैज्ञानिकों की प्रतिभा देख निर्णायक हुए अभिभूत
सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सिहोरा में विज्ञान मेला प्रतियोगिता का आयोजन
सिहोरा
अखिल भारतीय ज्ञान विज्ञान मेला कि विभाग स्तरीय प्रतियोगिता सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेल रोड सिहोरा में । राघवेंद्र शुक्ला विभाग समन्वय के मुख्य आतिथ्य, अनुपम सराफ व्यवस्थापक की अध्यक्षता एवं सुनील बाजपेई विभाग प्रमुख, भगवान दास विश्वकर्मा वैदिक गणित प्रमुख के निर्देशन में आयोजित हुई। गणित विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य विनोद गर्ग एवं अध्यक्ष का स्वागत विज्ञान प्रमुख देवेंद्र परोहा ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में पंडित विष्णु दत्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा के भौतिकी विभाग के व्याख्याता रमेश नापित एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा गणित के व्याख्याता आर एस तिवारी एवं विवेक प्यासी यंत्री जिला वैदिक गणित प्रमुख, जितेंद्र द्वारा नन्हे वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए विज्ञान के मॉडल का मूल्यांकन किया गया। प्रतियोगिता में कटनी जबलपुर नरसिंहपुर विद्यालय के लगभग 150 प्रतिभागी शामिल हुए कार्यक्रम को संपन्न कराने में विद्यालय के आचार्य एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

मोबाइल – 9425545763