

एनसीसी कैडेटों ने प्लास्टिक का उपयोग न करने वह सेव वाटर के लिए जागरूकता रैली निकाली।
सिहोरा
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीग्राम के एनसीसी केडिटों द्वारा सेव वाटर एवं प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा स्वच्छता का संदेश देने के लिए विद्यालय से प्रारंभ कर, कमानिया गेट गांधीधाम, बस स्टैंड, बाजार स्थल मानस भवन एवं गांव के प्रमुख मार्गों में जागरूकता रैली निकाली।रैली के दौरान पानी को सेव रखने वा प्लास्टिक का उपयोग न करने से संबंधित नारे भी लगाए गए।
बच्चे बूढ़े नव जवान, जान बचाकर बने महान।
हम सब ने यह ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है।
आदि नारे लगाकर जागरुकता का संदेश दिया।एनसीसी कैडिटों की यह रैली 1एमपी बटालियन के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल संजय सिंह के निर्देशन में एनसीसी अधिकारी एसके चौबे के नेतृत्व में आयोजित की गई । ग्राम की सरपंच श्रीमती राधा चौरसिया, संजय तिवारी, डॉ राम सिंह ठाकुर ने रैली में सहभागिता देते हुए एनसीसी कैडेटों को प्रोत्साहित किया। रैली के अंत में एन सी सी ऑफिसर एस पी चौबे द्वारा एन सी सी टीम को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में बताया वही पानी को सुरक्षित रखना क्यों आवश्यक है इसे व्यर्थ उपयोग से बचाना चाहिए के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

मोबाइल – 9425545763