

सिहोरा के एनएच 30 में बाइक सवार दो युवकों को बेकाबू कार ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी
सिहोरा
वहीं दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर हालत में 108 से युवक को शासकीय अस्पताल में भर्ती किया, जहां चिकित्सकों ने चैक कर युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को पन्ना लाल पटैल 41 वर्ष निवासी खिरवा थाना एनकेजे जिला कटनी ने बताया कि अपने भाई सतीष पटैल 35 वर्ष के साथ रिश्तेदारी में महगवां बाइक से आये थे। कटनी वापस जा रहे थे बाइक सतीष चला रहा था । जैसे ही दोनों ग्राम धनगवां के पास पहुंचे तभी एनएच 30 रोड कन्हैया ढाबा के पास जबलपुर की तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 17 सीडी 2908 के चालक ने टक्कर मार दी। सतीष को 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर आये जहां डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया।

मोबाइल – 9425545763