

आकाशीय बिजली गिरने से तीन घायल, पड़रिया कला गांव की घटना : 108 की सहायता से पहुंचाया गया अस्पताल
सिहोरा
ग्राम पड़रिया कला में अचानक सोमवार की दोपहर 3:30 बजे के दौरान मानसून ने करवट बदली और तेज गरज चमक के साथ जोरदार आकाशीय बिजली गिरी और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगीं । बारिश के साथ अचानक से घर के मवेशियों को चराने गये तीन लोग इसकी चपेट में आ गये । तत्काल आसपास के लोगों ने 108 को इसकी सूचना दी जिस पर 108 के ई एम टी दिनेश प्रजापति व पायलट अनिल शर्मा ने उन लोगों को तत्काल सिहोरा सिविल अस्पताल में पहुँचाया । जिनका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि उमरियापान रोड स्थित ग्राम पड़रिया कला थाना क्षेत्र खितौला सीमा के अंतर्गत ग्राम निवासी जमन उर्फ बाबू पटैल उम्र 52 वर्षीय, डब्बू कोल उम्र 40 वर्षीय, अतुल पटैल उम्र 24 वर्षीय अपने खेत के समीप घर के मवेशियों को चराने के लिए गये हुये थे ।अचानक से मानसून में बदलाव हुआ और तेज गरज चमक के साथ कोहा के झाड़ में बिजली आ कर गिरी जिससे मवेशियों को चराते हुये तीनों लोग इसकी चपेट में आ गए। जिन्हें सिहोरा सिविल अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जिनका इलाज डॉ सुशान्त शर्मा के द्वारा किया जा रहा है।

मोबाइल – 9425545763