Friday

14-03-2025 Vol 19

बच्चों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने आंगनवाड़ी केंद्र विकसित किए जाएंगे


बच्चों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं को  पूरा करने आंगनवाड़ी केंद्र विकसित किए जाएंगे

आंगनवाड़ी गोद लेने वालों हुये सम्मानित, सिहोरा में हुआ आयोजन

सिहोरा 
परियोजना कार्यालय सिहोरा के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में संसाधनों की वृद्धि एवं आंगनवाड़ी के स्वरूप को नया स्वरूप देने वास्ते प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा आओ एक आंगनवाड़ी गोद ले अभियान की शुरुआत की गई
थी। उसी अभियान के तहत तहसील के अनेक प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों व स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा आंगनबाड़ियों को गोद लेकर मॉडल बनाया गया था गया है। उन्ही सहयोगकर्ताओं को सोमवार को सिहोरा स्थित कौशल विकास केंद्र में महिला बाल विकास विभागक्षके संयोजन में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में सभी सहयोगकर्ताओं का सम्मान किया गया। सभी को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
 आशीष पांडेय एसडीएम अध्यक्षता ,नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे, आई.के.साहू, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक सुशील बर्मन रामनरेश राठौर विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। सिहोरा एसडीएम ने कहां की आंगनवाड़ी की भौतिक आवश्यकताओं बच्चों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु आंगनबाड़ियों को विकसित किया जावेगा एवं एक आंगनवाड़ी को तहसील की स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

इस मौके पर परियोजना अधिकारी इंद्रकुमार साहू पर्यवेक्षक रुचि जग्गी चंद्रावती तिवारी संतोष मिश्रा राजकुमार नामदेव पार्षद राजेश चौबे सीमा कलचुरी मंडल महामंत्री विनय जैन गनपत सिंह चौहान नरेश तंतुवाय मनीष पालीवाल दीपक प्रीतवानी प्रदीप चौबे सारिका साहू रमेश सहजवानी शिवदत्त मिश्रा सहित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *