

राष्ट्रीय पोषण माह 2022 अंतर्गत कन्याशाला में आयोजित की गई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
मझौली
संचालनालय, महिला एवं बाल विकास म.प्र. शासन के निर्देशानुसार परियोजना कार्यालय मझौली द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 2022 अंतर्गत शासकीय माध्यमिक कन्याशाला में अध्यनरत बालिकाओं के मध्य प्रधानाध्यापक श्रीमती मंजू कुजूर के सहयोग से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर परियोजना अधिकारी श्रीमति राखी सैयाम ने समस्त बालिकाओं को संबोधित किया एवं विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। उक्त कार्यक्रम के दौरान सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती अन्नपूर्णा श्रीवास्तव ने कुपोषण की रोकथाम एवं पोषण जागरूकता हेतु बालिकाओं को संबोधित किया साथ ही बालिकाओ से उक्त संबंध में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया । कार्यक्रम के अंत मे विजयी छात्राओं को पुरुस्कार वितरण किया गया।

मोबाइल – 9425545763