

छात्र-छात्राएं बने शिक्षक, गीत कविता की दी प्रस्तुति, गुरुओं का किया सम्मान
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस पर हुआ आयोजन
सिहोरा
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिवस शिक्षक दिवस पर सोमवार को छात्र छात्राओं ने शिक्षक बनकर शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित कर उसका संचालन किया।
महावीर बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर तिलक वंदन से हुई। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में गीत और कविताओं की शानदार प्रस्तुति दी। छात्र छात्राओं ने शाला के सभी गुरुजनों का शिक्षक दिवस पर तिलक वंदन और शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। श्री महावीर बाल कल्याण समिति के संरक्षक सदस्य अंजना सराफ के मुख्य अतिथि, व्यवस्थापक अनुपम शराब प्रशांत विश्वास, कृष्णा सरावगी, विनोद सेठी के विशिष्ट अतिथि में शिक्षक दिवस कार्यक्रम विद्यालय के किशोर भारती व कन्या भारती के भैया बहनों के साथ संपन्न हुआ। भैया बहनों ने शिक्षक की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात समिति द्वारा प्राचार्य विनोद गर्ग व अन्य आचार परिवार का सम्मान किया गया।

मोबाइल – 9425545763