

अनियंत्रित होकर पलटा मिट्टी लदा हाईवा, टला बड़ा हादसा, क्लीनर घायल, बाल-बाल बचा चालक
खितौला के बारीबहू स्टेडियम के सामने दोपहर की घटना
सिहोरा
सिहोरा-खितौला रोड पर बुधवार दोपहर बारीबहू स्टेडियम के सामने ओवरलोड मिट्टी लेकर जा रहा हाईवा सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में हाईवा का क्लीनर घायल हो गया वहीं चालक बाल-बाल बचा। यह तो गनीमत थी कि हादसा ज्यादा आगे नहीं हुआ वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
हासिल जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे के लगभग सिहोरा से खितौला तरफ तेज रफ्तार हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5031 मिट्टी लेकर सिहोरा तरफ जा रहा था। बारीबहू स्टेडियम के सामने हाइवा अचानक अनियंत्रित भोकर रोड से उतरा और पलट गया। हादसे में क्लीनर महेश गोंड़ घायल हो गया। वहीं चालक सुखचैन गोटिया बाल-बाल बचा। हाईवा पूरी तरह ओवरलोड था जिसको लेकर लोगों में आक्रोश भी देखा गया।
रोड तो बना दी, लेकिन किनारे की हिस्से की बड़ी ऊंचाई हो रहे हादसे
हादसे का प्रारंभिक कारण सिहोरा से खितौला रोड निर्माण के दौरान सड़क की ऊंचाई अधिक होना बताया जा रहा है। जिम्मेदारों ने डामर रोड तो बना दी लेकिन उसकी हाइट इतनी ज्यादा कर दी कि साइड वाले हिस्से से वाहन नीचे उतरते ही लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रोड के दोनों ओर मिट्टी या मुरम डालने की मांग की है ताकि लोग हादसे में घायल न हों।

मोबाइल – 9425545763