Friday

14-03-2025 Vol 19

कृषि पंप, सर्विस लाइन और स्प्रिंकलर की लगातार हो रही चोरी से किसानों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी


कृषि पंप, सर्विस लाइन और स्प्रिंकलर की लगातार हो रही चोरी से किसानों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी


भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आक्रोशित किसानों ने एसडीएम और एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन

सिहोरा 
सिहोरा एवं मझोली शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कृषि पंपों की सर्विस लाइन, स्प्रिंग किलर सहित किसानों के घरों एवं गोदाम में रखी हुई मूंग उड़द चना गेहूं मसूर को चोर चोरी कर कर ले जा रहे। लगातार चोरी की बढ़ती वारदातों से आक्रोशित किसानों ने बुधवार को एसडीएम सिहोरा और एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर चोरी की बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाने और चोरो की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि चोरों की जल्दी गिरफ्तारी नहीं होती तो वे आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, संभागीय अध्यक्ष संतोष राय, चंद्रजीत पटेल भारत पटेल ओम प्रकाश पटेल विनय पटेल प्रमोद पटेल विजय पटेल रोहित पटेल ने बताया कि सिहोरा, खितौला और मझगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में किसानों के खेतों से सर्विस लाइन, स्प्रिंकलर, कृषि पंपों की चोरियां हो रही है। किसानों ने इसकी विधिवत सूचना संबंधित थाना क्षेत्रों में दी लेकिन स्थानीय पुलिस थानों की उदासीनता के कारण चोरी करने वालों के हौसले बुलंद हैं। इसके साथ ही किसानों के गोदाम और घरों में भंडारे अनाजों की चूरियां बड़े पैमाने पर हो रही हैं। अनाजों की छोरी में चोर बड़े वाहनों का उपयोग कर रहे हैं जबकि जगह-जगह टोल नाके एवं पुलिस की गश्त रहती है वहीं से इन वाहनों का आवागमन होता है लेकिन पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह नकारात्मक प्रतीत हो रही है। जिसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश है। पुलिस और प्रशासन द्वारा इस मामले में यदि शिथिलता बरती गई तो मजबूरन किसानों को व्यापक आंदोलन प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *