
सोनू टंडन की रिपोर्ट
मस्तुरी। बलिदान राजा गुरु बालक दास जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सतनामी एकता मंच के सक्रिय साथियों, सामाजिक कार्यकर्ता, संगठन के कर्मठ सदस्यों, के द्वारा आयोजन किया गया था कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमल डहरिया ,भरत कुर्रे , राकेश डहरिया ,भजन दास टंडन , मेघनाथ खाण्डेकर,लखन टंडन, विजय अंचल, पृथ्वीपाल राय, धरम भार्गव,रज्जु भार्गव, हीरो सोनवानी, ओमप्रकाश राय , खुशहाल चंद चेलके , सुखराम खुटें , नरेश भारती, नितेश भारती,विश्वजीत अनंत , छबीसेन बंजारे ,मन्नू कुर्रे , योगेश भारती , उमेश भार्गव , रवि कुर्रे ,टीकम सतनामी, दिनेश सुरक्षित, बलीराम दिव्य , अश्विनी टंडन, सत्य जीत रॉय रामगोपाल भार्गव, विजय सुमन,सहित समाज के सभी वरिष्ठ जनों ने अपने बहुमूल्य समय निकाल कर सामाजिक सहयोग में योगदान किया,
वही दिनेश भारती ने कहा कि समाज के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा इसके लिए मैं बहुत बहुत धन्यवाद व आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं , सतनामी एकता मंच अध्यक्ष मस्तूरी, दिनेश भारती,जय सतनाम जय संविधान उक्त कार्यक्रम में समाज के लोगो ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर बडे उमंग से बलिदान राजा गुरु बालक दास जी की जयंती मनाया।


मोबाइल – 9425545763