

कृष्ण जन्माष्टमी कल: कृष्ण मंदिर में होंगे विविध आयोजन, श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव
मझौली बाईपास से निकलेगी भव्य शोभायात्रा
सिहोरा
कन्हैया के जन्मोत्सव श्रीकृष्ण जनमाष्टमी पर आज जहां नगर के सभी कृष्ण मंदिरों को आकर्षण ढंग से सजाया सवारा गया है और भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए भक्तों ने व्यापक तैयारियां की है कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर झंडा बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर में रात्रि 8 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं से पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव कार्यक्रम के बाद भव्य महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
वही नगर में मझौली बायपास से भव्य शोभायात्रा निकालने के साथ अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गये है। आयोजक समिति के अध्यक्ष सतीष यादव,कोषाध्यक्ष छोटे पटेल ने बताया सुबह 11 बजे से मझौली बायपास से शोभायात्रा प्रारम्भ होकर,कटरा मोहल्ला, झंडाबाजार, कालभैरव चौक,मैना कुंआ से होकर पुराना बस स्टेंड, स्टेड बैक तिराहा, आजाद चौक,गढिया मोहल्ला होते हुए शुभारंभ स्थल पर सपन्न होगी तदपश्चात शाम 4,30 बजे अहीर नृत्य,शाम 6 से 8 बजे तक प्रसाद वितरण भंडारे का आयोजन एंव उसके बाद लोक गीत एंव रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।सभी आयोजन नंदनी मरावी विधायक सिहोरा,संध्या दुबे नगरपालिका अध्यक्ष,दिलीप दुबे पूर्व विधायक के मुख्यातिथ्य,अजय विश्नोई विधायक पाटन,प्रणय पांडे विधायक बहोरीबंद,निलेश अवस्थी पूर्व विधायक,विवेक पटेल जिला पंचायत उपाध्यक्ष,श्रीमती विद्या चौरसिया जनपद अध्यक्ष मझौली,राजेश चौबे पार्षद ,गोविंद पटेल,भारत सिंह यादव के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित गये है।आयोजन में सभी से पहुचने की अपील की गई है।
कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अरुणाभ घोष स्टेडियम सिहोरा में लफ़्ज वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता 4 बजे से प्रारंभ होगी।

मोबाइल – 9425545763