

रिमझिम फुहारों के बीच मनाया गया आजादी का जश्न
अरुणाभ घोष स्टेडियम सिहोरा में हुआ मुख्य आयोजन
सिहोरा
आजादी के अमृत महोत्सव पर सोमवार को जगह जगह रिमझिम फुहारों के स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण करने के साथ तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। लगातार हो रही बारिश भी बच्चों का उत्साह कम न कर सकी और भीगते हुए हाथों में तिरंगा लेकर वे स्कूल पहुंचे । सिहोरा खितौला के साथ सभी ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय आशासकीय स्कूल भवनों के साथ नगर पालिका मे अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे,जनपद पंचायत में अध्यक्ष श्रीमती रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री,तहसील कार्यालय में एसडीएम आशीष पांडे,सिविल अस्पताल में प्रभारी डाक्टर आर्यन तिवारी, एसडीओपी आफिस में एसडीओ भावना मरावी,उपपंजीयक कार्यालय में सविता पाटिल,वनपरिक्षेत्र कार्यालय में एसडीओ मुकेश पटेल ने ध्वजारोहण किया ।
मुख्य समारोह स्टेडियम में
नगर के अरुणाभ घोस स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य आयोजन रश्मि अग्निहोत्री जनपद पंचायत अध्यक्ष के मुख्यातिथ्य एंव संध्या दुबे के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया जहाँ जनपद अध्यक्ष ने ध्वाजारोहण किया सयुक्त परेड ध्वज सलामी एंव मुख्यमंत्री के संदेश के वाचन के बाद अमर शहीद के परिजनों का सम्मान किया गया तदपश्चात शालेम इग्लिश मिडियम,शासकीय कन्या शाला,पंडित विष्णुदत्त सीएम राइज विद्यालय के बच्चों ने बारिश के बीच देशभक्ति से ओत प्रोत सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए अंत में विभिन्न क्षेत्रों में किसी न किसी रुप में अपना योगदान देने वाले बच्चों एंव बडों का प्रशस्ति पत्र भेटकर सम्मानित किया गया।संचालन शिक्षक अरविंद मिश्रा ने किया।इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधी,प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, स्कुलो के बच्चे बडी संख्या में उपस्थित रहे।
सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय
आयोजन आनंद मोहन जैन के मुख्यातिथ्य,श्रीमती अंजना सराफ,विनोद सेठी,अनुपम सराफ,प्रशांत विश्वास,कृष्णा सरावगी, साधना साहू के विशिष्ट आतिथ्य तथा किशन जानवानी की अध्यक्षता में किया गया।ध्वाजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।विधायक कार्यालय सिहोरा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे,नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक परोहा द्वारा किया गया।। इस अवसर पर अनेक पार्टी पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एंव कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
घुटना में पंचायत भवन एवं एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में सरपंच केके दुबे ने ध्वजारोहण किया। लगातार बारिश के चलते सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच के के दुबे,मुख्य अतिथि बीडीसी चतुर बाई साहू, विशिष्ट अतिथि प्रकाश दुबे, बद्री प्रसाद दुबे,शिक्षक एनपी शर्मा, सचिव विनोद तिवारी, उपसरपंच जागेश्वर साहू एवं पंच गण, ग्राम के गणमान्य नागरिक युवा मातृशक्ति उपस्थित थी।
ग्राम पंचायत गोसलपुर में सरपंच श्रीमती गिरिजा जितेन्द्र पालीवाल, वरिष्ठ जीवनसिंह ठाकुर, जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह राजपूत, सचिव प्रदीप यादव, महेंद्र सिंह ठाकुर, दीपक खटीक, शंकर सिंह ठाकुर ने ध्वजारोहण किया।
ग्राम पंचायत हृदयनगर में सरपंच श्रीमती प्रतीक्षा असाटी, उप सरपंच राजेश श्रीपाल, सचिव नर्मदा प्रसाद दुबे ने ध्वजारोहण किया।
पुलिस थाना गोसलपुर में थाना प्रभारी एनआर सिन्हा, ज्योति खैरवार, सतीश अनुरागी, दीपू कुशवाहा, राजेश मिश्रा, मथुरा प्रसाद पौराणिक, आरके चौधरी, पूर्णचंद अलडक, सतेन्द्र बिसेन, सीमांत मिश्रा, मनीष अहिरवार समर सिंह ने ध्वजारोहण किया।
ग्राम पंचायत बम्होरी बडखेरी में सरपंच श्रीमती पूनम द्विवेदी, सचिव नीरज पटेल, भुवनेश्वर तिवारी ने ध्वजारोहण किया।
झंडा बाजार गोसलपुर में वरिष्ठ नागरिक कैलाश चंद नायक, जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह राजपूत, जनसेवा समिति के अध्यक्ष हेमचंद असाटी, महेंद्रसिंह ने
ध्वजारोहण किया।
ग्राम पंचायत भवन मड़ई में सरपंच दमयंती रतन पटेल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सचिव चंद्रकला विश्वकर्मा, अनंतराम पटेल, शिवचरण बद्री प्रसाद यादव, जीआरएस नरेंद्र पटेल, समाजसेवी रतन पटेल, उपसरपंच वेद कुमार काछी, पंच राहुल पटेल, सुभाष पटेल, रमेश पटेल, चैन सिंह, वीरेंद्र पटेल, अंशोबाई, सुनीता चौधरी, सुलोचना चौध
री, रामलाल कोल, रंजना कोल, फूल चंद्र कोल, वीरेंद्र ठाकुर मीना ठाकुर के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शामिल रहे।

मोबाइल – 9425545763