

संध्या दिलीप दुबे के अध्यक्ष बनते ही लगे नारे-जिला सिहोरा अबकी बार
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने किया पूर्व विधायक का सम्मान
सिहोरा
जैसे ही नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर श्रीमती संध्या दिलीप दुबे विजयी हुई ,वहाँ मौजूद लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के सदस्यों ने पूर्व विधायक दिलीप दुबे को माला पहनाते हुए ‘जिला सिहोरा अबकी बार’के जोरदार नारे लगाए।नगरपालिका अध्यक्ष के पति और पूर्व विधायक दिलीप दुबे ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया और चुनाव में किये गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
विदित हो कि सिहोरा में सिहोरा को जिला बनाने का आंदोलन पिछले 44 हफ़्तों से चल रहा है।इस आंदोलन से नगर के सभी पार्टी के नेताओ ने अपनी दूरी बना रखी है पर पूर्व विधायक दिलीप दुबे ने इस आंदोलन और हुई रैली में लगातार सहभागिता की है।अब इस विजय के साथ ही माना जा रहा है कि सिहोरा जिले की मांग को व्यापक स्तर पर उठाया जाएगा।
समिति के अनिल जैन,सियोल जैन,विकास दुबे,सुशील जैन,अमित बक्शी,मानस तिवारी,विशाल दुबे,नागेन्द्र कुररिया,रामजी शुक्ला, रामलाल यादव,नत्थू पटेल,प्रकाश मिश्रा,सैंकी जैन आदि ने श्रीमती संध्या दिलीप दुबे की जीत की बधाई देते हुए विश्वास जताया कि दिलीप दुबे सिहोरा जिले की मांग को पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष रखेंगे और शीघ्र ही सिहोरा जिला होगा।

मोबाइल – 9425545763