

विधायक नंदनी मरावी ने कौशल विकास केंद्र में दिलाई शपथ
सिहोरा
जनपद पंचायत सिहोरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष और जनपद सदस्य का प्रथम सम्मिलन शुक्रवार को जनपद पंचायत के कौशल विकास केंद्र में आयोजित हुआ। सम्मिलन में शामिल नवनिर्वाचित जनपद सदस्य और जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को सिहोरा विधायक नंदनी मरावी बहोरीबंद प्रणय विधायक प्रभात पांडे ने शपथ दिलाई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री एवं उपाध्यक्ष दिलीप पटेल के साथ 20 जनपद सदस्यों ने शपथ के साथ यह प्रण लिया कि वे अपने क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य सहित अन्य जो भी विकास कार्य उनके क्षेत्र में शेष रह गए हैं। उसे वह पूरी तन्मयता के साथ पूर्ण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम आशीष पांडे, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजा मोर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण पुष्पराज सिंह बघेल, भाजयुमो जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल, सिहोरा नगर मंडल अध्यक्ष अंशु परोहा के साथ बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और जनपद पंचायत सिहोरा के कर्मचारी शामिल रहे।

मोबाइल – 9425545763