Friday

14-03-2025 Vol 19

सिहोरा में निकाली गई हर घर तिरंगा पदयात्रा, अंकुर अभियान के तहत हुआ वृक्षारोपण।


सिहोरा में निकाली गई हर घर तिरंगा पदयात्रा, अंकुर अभियान के तहत हुआ वृक्षारोपण।
सिहोरा


आज सिहोरा में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा रैली वीडी हाई स्कूल से पुराना बस स्टैंड सिहोरा तक निकाली गई। शाम को 5 बजे निकली पदयात्रा में  एसडीएम श्री आशीष पांडे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सारस, जेलर उपजेल सिहोरा श्री दिलीप नायक, थाना प्रभारी श्री गिरीश धुर्वे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अशोक उपाध्याय, नगर पालिका से उपयंत्री नमन श्रीवास्तव,
 उपयंत्री आरपी शुक्ला, उपयंत्री देवेंद्र व्यास, सन्तोष सूर्यवंशी, विजय बैगा, राजकुमार बैगा, आदि उपस्थित रहे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सारस ने सभी से 13 से 15 अगस्त तक सभी कोअपने घर पर झंडा फहराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर निकाय के स्वच्छता अभियान ब्रांड एम्बेसडर श्री दिलीप नायक के गाये गए गीतों का विमोचन एसडीएम श्री आशीष पांडे ने किया। एक अन्य कार्यक्रम में अंकुर अभियान में तहत मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सारस एवं प्रशासक श्री आशीष पांडे ने शहर में वृक्षारोपण कर सभी को हरियाली बनाये रखने का संदेश दिया
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *