

जांजगीर । एक जुलाई की सुबह नरियरा के नाबालिग लड़के ने रेल से कटकर आत्महत्या कर ली । मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह कोटमी सोनार रेलवे स्टेशन के किनारे लोग जब टहलकदमी कर रहे थे लोगों ने एक लड़के की लाश रेलवे ट्रैक पर देखी । लोगों ने इसकी सूचना अकलतरा पुलिस को दी । अकलतरा पुलिस ने आकर लाश का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । अकलतरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 जुलाई की 5 से 6 बजे की बीच रेलवे स्टेशन मास्टर ने अकलतरा पुलिस को सूचना दी कि एक युवक ने रेलवे ट्रैक में कूदकर जान दे दी है । अकलतरा पुलिस वहां पहुंची और लाश की शिनाख्त करने की कोशिश की पर स्थानीय लोगों ने पहचानने से इंकार कर दिया । पुलिस के अनुसार युवक का मोबाइल थोड़ी दूर प बमबम ढधधदणतत़र पड़ा बज रहा था तब ने मोबाइल उठा कर बात की और युवक का नाम पता और मोबाइल नं मांगा । मृत युवक के दोस्त से मांगे ग्रे नंबर पर बात करके युवक के पिता को कोटमी सोनार रेलवे स्टेशन बुलाया गया और लाश की पहचान करायी गयी तब पता चला कि वह लाश नारियरा में रहने वाले अक्षय निर्मलकर पिता राजेंद्र निर्मलकर उम्र 17 वर्ष की है । परिवार वालों ने घर में ऐसी किसी भी परेशानी से इंकार किया है जिसमें आत्महत्या जैसी स्थिति पैदा हो । ऐसा माना जा रहा है कि नाबालिग अक्षय निर्मलकर का प्रेम प्रसंग में निराशा या धोखा खाने की स्थिति में उठाया हो ।

मोबाइल – 9425545763