
हत्या कर फंदे पर लटका दी थी पत्नी की लाश
जांच के बाद आरोपी पति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज
मझगवां थाना के चिखली गांव का मामला : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
सिहोरा
पति ने पहले तो पत्नी की हत्या की और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए लाश को फंदे पर लटका दिया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हो गया कि महिला ने आत्महत्या नहीं की, बल्की उसकी हत्या की गई है। जांच और बयानों के आधार पर मझगवां थाना पुलिस ने मंगलवार रात मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मझगवां के ग्राम चिखली में रहने वाले श्रीराम पटेल उर्फ रामू की पत्नी उर्मिला (34) की लाश सात जून 2022 को फंदे पर लटकते मिली थी। रामू ने पुलिस को बताया था कि पत्नी ने आत्महत्या की। पहले दिन से ही पुलिस को मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलास हुआ कि महिला की गला घोटकर पहले हत्या की गई और फिर उसे फंदे पर लटकाया गया। जांच के दौरान पुलिस ने उर्मिला के बेटे दस वर्षीय संतोष और 12 वर्षीय बेटी दुर्गा समेत उर्मिला के मायके वालों के बयान लिए, जिसमें पता चला कि श्रीराम द्वारा रोजाना उर्मिला से मारपीट की जाती थी। पुलिस ने श्रीराम को पकड़ा। पहले ताे उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन कड़ी पूछताछ में वह टूट गया। उसने बताया कि छह जून की रात उसका और पत्नी का विवाद हो गया था। उसने पत्नी से मारपीट की, तो वह बेहोश हो गई। जिसके बाद उसने पत्नी का गला घोंटा और फिर उसकी लाश को फंदे पर लटका दिया था।

मोबाइल – 9425545763
