

बिलासपुर । शिवम मेडिकल स्टोर के शुभारंभ के अवसर पर शिवम मेडिकल द्वारा सिरगिट्टी में 23 एवं 24 जुलाई को दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है इस संदर्भ में जानकारी देते हुए होम्योपैथिक फिजिशियन श्रीमती नूतन गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेगा शिविर में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर 23 व 24 जुलाई को सिरगिट्टी भवानी नगर शिवम मेडिकल स्टोर द्वारा आयोजित किया जा रहा है स्वास्थ्य शिविर में सभी प्रकार के नये एवं पुरानी बिमारियों का ईलाज शहर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा जिसमें मशीन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण ,सभी प्रकार के खुन जाँच में 20% छूट,शुगर जाँच निःशुल्क ,स्त्री रोग, बांझपन, पुरुष रोग परामर्श,गठियावात (जोड़ों का दर्द), ब्लडप्रेशर, त्वचा रोग, बवासीर, माइग्रेन, दाँत संबंधित परामर्श पथरी, थायराइड, डायबिटिज (शुगर) जाँच ,बच्चों से संबंधित रोगों का ईलाज निशुल्क किया जाएगा

मोबाइल – 9425545763