

सड़क किनारे रौपे गये ढाई हजार पौधे
एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा आयोजन
सिहोरा
जबलपुर रीवा फोरलेन सड़क मे पनागर बाईपास से छपरा बाईपास तक हाईवे के किनारे लगभग 25 सौ पौधों का
रोपण एनएचएआई के अधिकारियों एवं एलएनटी कंपनी के प्रबंधन की मौजूदगी में विभिन्न प्रजातियों के छायादार फलदार पौधों का रोपण किया गया रविवार के दिन आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सड़क किनारे प्राणवायु को मजबूत बनाने एवं विगडते पर्यावरण को मेंनटेन रखने के उद्देश्य यह पौधारोपण किया गया जिसमें एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोमेश बांझाल पारस बंसल टेक्निकल मैनेजर रीजनल ऑफिसर प्रशांत जे फिगारे राजीव रंजन हेमंत पटैल के साथ
एलएनटी कंपनी के एस.बी जोशी कुमार मयंक पीके सिंह
मानस पाल वेलसेलबम सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे पौधारोपण कर अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा ट्री गार्ड लगाने का अभियान आज से प्रारंभ किया जाएगा
एवं रोपित पौधों को संरक्षित करने का संकल्प भी लिया गया

मोबाइल – 9425545763