Friday

14-03-2025 Vol 19

दस्तक अभियान का शुभारंभ


दस्तक अभियान का शुभारंभ


गोसलपुर 
पीएचसी गोसलपुर के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक एक में स्वास्थ अमले की मौजूदगी एवं ग्राम की सरपंच श्रीमती गिरिजा पालीवाल जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह राजपूत डां.मारुतिराज की विशेष उपस्थिति में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाले दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया इस मौके पर चिकित्सक ने अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी
यह रहे उपस्थित
सरपंच श्रीमती गिरिजा पालीवाल जनपद सदस्य धमेंद्र सिंह राजपूत कन्याशाला गोसलपुर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजनी पालीवाल अशगर खान नरेश पटेल जितेंद्र पालीवाल महेश दाहिया रोहित तिवारी दीपक प्रीतवानी एएनएम
ज्योति राजभर सुपरवाइजर इंद्रकुमार उपाध्याय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शकुंनतला ठाकुर माया झारिया आराधना अवस्थी शशीता खटीक उमा रजक आशा कार्यकर्ता वर्षा बर्मन शशि दाहिया मौजूद थी
ये होगा अभियान मे
बीमारी की आकलन एनीमिया  खून की कमी माइल्ड,मॉडरेट ,सीवियर सीवियर निमोनिया ट्रीटमेंट फॉलोअप विटामिन ए अनुपूरण कुपोषण का चिन्हांकन और उपचार इम्यूनाइजेशन छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कराना डायरिया दस्त का उपचार कंजेनिटल डिफेक्ट जन्मजात विकृति का चिन्हांकन एवं उपचार फीडिंग प्रैक्टिसेस शीघ्र स्तनपान अनुपूरक आहार
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *