

जिसमें 1 पचपेड़ी में शासकीय महाविद्यालय खोलने की मांग है, 2 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की मांग है, 3 उप स्वास्थ्य केंद्र को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिएचसी खोलने की मांग है,4 ग्राम पंचायत पचपेड़ी में गौठान निर्माण की मांग है,5 उप तहसील कार्यालय को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी के उपाध्यक्ष विजय नामदेव , पचपेड़ी के उपसरपंच रविशंकर मधुकर कांति भारद्वाज जय नामदेव पिंटू जांगड़े लखन लाल टण्डन नुरेन्द्र मधुकर सुभाष मधुकर प्रितम ,कांती ,आदि उपस्थित रहे

मोबाइल – 9425545763