

मौसी के घर से लौटे भगवान जगन्नाथ,
हजारों की संख्या में भक्तों ने रथ को खींच खितौला को बनाया पुरी
सिहोरा
मंगलवार को जब भगवान जगन्नाथ की मौसी के घर से अपने घर वापसी हुई तो हजारों की संख्या में खितौला सिहोरा वासियों ने उनके रथ को खींचा और ऐसे भाव भक्ति में डूबे कि सम्पूर्ण खितौला पुरी बन गया।बुजुर्ग माताएं, वृद्ध,बच्चे युवा सभी वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़कर यात्रा में सहभागिता की।
विदित हो कि इससे पूर्व एक जुलाई को भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ अपने घर सिहोरा के मंदिर से ऐसे ही गाजे बाजे के खितौला के राधाकृष्ण मंदिर जिसे भक्तों ने उनकी मौसी के घर माना तक पहुंचाया था।आज 12 दिन बाद भगवान की वापसी पुनः उसी उल्लास के साथ सिहोरा की गई।सिहोरा नगर में यह आयोजन विगत कई वर्षों से मनाया जाता है।

मोबाइल – 9425545763