

आज मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
नगरीय निकाय चुनाव : नगर परिषद मझौली के 15 मतदान केंद्रों पर बुधवार को डाले जाएंगे वोट, 15 वार्डों में 53 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
मझौली
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को नगर परिषद मझौली के 15 वार्डों में वोट डाले जाएंगे। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मझौली से मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल मतदान सामग्री लेकर संबंधित बूथों पर रवाना हो गए। निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
10444 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में नगर परिषद मझौली में बुधवार को होने वाले मतदान में 10444 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। नगर परिषद मझौली के 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए इस बार 53 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुलिस और प्रशासन की रहेगी कड़ी नजर
नगर परिषद मझौली बुधवार को होने वाले मतदान को लेकर पुलिस और प्रशासन प्रत्येक मतदान केंद्र पर कड़ी नजर रहेगी सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक मतदान होगा। रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के साथ नगर परिषद राजस्व का अमला मतदान को लेकर पूरी तरह तैयार है।

मोबाइल – 9425545763