

आंगनवाड़ी में पिलाई गई बच्चों को आयरन की डोज
गोसलपुर
बच्चों के शरीर मे शुरुआती दौर पर ही आयरन की कमी को कंट्रोल करने की सोच एवं कुपोषण को मिटाने एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य को रखने के लिए मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में अध्ययनरत 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन की डोज पिलाने के निर्देशानुसार
ग्राम गोसलपुर के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में मंगलवार को बच्चों को आयरन की डोज पिलाई गई साथ ही बच्चों की ऊंचाई मापी गई वजन तोला गया एवं पोस्टिक आहार लेने हेतु
उनके पालकों को समझाइश दी गई इस मौके पर
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शकुंनतला ठाकुर गोमती दाहिया माया झारिया शशीता खटीक उमा रजक आराधना अवस्थी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आशा कार्यकर्ता मौजूद थी

मोबाइल – 9425545763