Friday

14-03-2025 Vol 19

मेट्रो बस के संचालन में पड़ रहा व्यवधानआए दिन चालक परिचालक से होता है झगड़ा


मेट्रो बस के संचालन में पड़ रहा व्यवधान
आए दिन चालक परिचालक से होता है झगड़ा

पुलिस से कार्यवाही की अपेक्षा निजी बस चालको की मनमानी सवारी होती है परेशान


गोसलपुर 
जबलपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर बसे गोसलपुर बस्ती को जनसेवा समिति की मांग पर ग्रामीणो के लंबे संघर्ष के बाद जिला प्रशासन द्वारा मेट्रो बस के संचालन की हरी झंडी दी गई थी जबलपुर से गोसलपुर तक पांच मेट्रो बसों का संचालन किया जाता है परंतु आए दिन मेट्रो बस के चालक परिचालक से प्राइवेट बसों के मालिक चालक परिचालकों द्वारा सरेराह बीच सड़क में मेट्रो बस रोककर अभद्रता गाली गलौज झगड़ा किया जाता है अगर हम गौर करे तो पिछले एक वर्ष के भीतर अनेक लड़ाई झगड़े की शिकायतें सामने आई मामला हडताल व पुलिस थाना तक जा पहुंचे
वहीं अनेक शिकायतें गोसलपुर पनागर गोहलपुर अधारताल थाने में शिकायते दर्ज की गई परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा प्राइवेट बस चालक परिचालकों के ऊपर ठोस कार्यवाही न होने के कारण मेट्रो बस में सफर करने वाले यात्रियों को बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ज्ञात हो की बड़े लंबे अरसे से गोसलपुर तक मेट्रो बस के संचालन की मांग की जा रही थी मेट्रो बस की सौगात मिलने से गोसलपुर से बड़ी संख्या में क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राएं ग्रामीण किसान व्यापारी मजदूर कम किराए में सुगम व बेहतर साधन के माध्यम से शहर की ओर अपना आवागमन करते हैं परंतु रोज इस लड़ाई झगड़े से मेट्रो बस के चालक परिचालकों का मनोबल गिरता जा रहा है डेली अपडाउनर सत्यम सोनी हिमांशु चौधरी अनिल चक्रवर्ती गणेश पटेल राजा बर्मन नमन तिवारी नयन तिवारी योग्यता बर्मन सानिया पटेल निधि बर्मन मुस्कान साहू सहित अनेक प्रबुदजनों ने इस संबंध में जिला प्रशासन के मुखिया व पुलिस अधीक्षक जबलपुर  से ध्यान देने की मांग की है
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *