

मेट्रो बस के संचालन में पड़ रहा व्यवधान
आए दिन चालक परिचालक से होता है झगड़ा
पुलिस से कार्यवाही की अपेक्षा निजी बस चालको की मनमानी सवारी होती है परेशान
गोसलपुर
जबलपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर बसे गोसलपुर बस्ती को जनसेवा समिति की मांग पर ग्रामीणो के लंबे संघर्ष के बाद जिला प्रशासन द्वारा मेट्रो बस के संचालन की हरी झंडी दी गई थी जबलपुर से गोसलपुर तक पांच मेट्रो बसों का संचालन किया जाता है परंतु आए दिन मेट्रो बस के चालक परिचालक से प्राइवेट बसों के मालिक चालक परिचालकों द्वारा सरेराह बीच सड़क में मेट्रो बस रोककर अभद्रता गाली गलौज झगड़ा किया जाता है अगर हम गौर करे तो पिछले एक वर्ष के भीतर अनेक लड़ाई झगड़े की शिकायतें सामने आई मामला हडताल व पुलिस थाना तक जा पहुंचे
वहीं अनेक शिकायतें गोसलपुर पनागर गोहलपुर अधारताल थाने में शिकायते दर्ज की गई परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा प्राइवेट बस चालक परिचालकों के ऊपर ठोस कार्यवाही न होने के कारण मेट्रो बस में सफर करने वाले यात्रियों को बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ज्ञात हो की बड़े लंबे अरसे से गोसलपुर तक मेट्रो बस के संचालन की मांग की जा रही थी मेट्रो बस की सौगात मिलने से गोसलपुर से बड़ी संख्या में क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राएं ग्रामीण किसान व्यापारी मजदूर कम किराए में सुगम व बेहतर साधन के माध्यम से शहर की ओर अपना आवागमन करते हैं परंतु रोज इस लड़ाई झगड़े से मेट्रो बस के चालक परिचालकों का मनोबल गिरता जा रहा है डेली अपडाउनर सत्यम सोनी हिमांशु चौधरी अनिल चक्रवर्ती गणेश पटेल राजा बर्मन नमन तिवारी नयन तिवारी योग्यता बर्मन सानिया पटेल निधि बर्मन मुस्कान साहू सहित अनेक प्रबुदजनों ने इस संबंध में जिला प्रशासन के मुखिया व पुलिस अधीक्षक जबलपुर से ध्यान देने की मांग की है

मोबाइल – 9425545763