
एक हफ्ते से ट्रांसफार्मर खराब विद्युत विभाग बेपरवाह
आधे गांव मे अंधेरा
गोसलपुर
जनपद पंचायत सिहोरा के अंतर्गत आने वाले
ग्राम हृदयनगर में पिछले एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने की वजह से आधे गांव में ब्लैकआउट है
ग्राम के महेश असाटी द्वारका कोरी निर्मल कोरी चुन्नीलाल चक्रवर्ती संतोष कोरी आनंद केवट आशाराम रमाकांत राजेश ने बताया की ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी विद्युत मंडल के उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई
वहीं कुछ विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत हेल्पलाइन व सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है परंतु विद्युत मंडल गोसलपुर के अधिकारियों के ढुलमुल रवैया के चलते गांव में एक हफ्ते से लोगों को इस भीषण गर्मी में अंधेरे में रहने विवश होना पड़ रहा है
गांव के लोगो को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
लोगों ने बताया की अगर जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो ग्रामीणों द्वारा विद्युत मंडल कार्यालय गोसलपुर का घेराव किया जाएगा
लोगों का कहना है की जहां एक ओर विद्युत मंडल के आला अधिकारी खराब ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में बदलने का दावा तो करते हैं परंतु जमीनी हकीकत यह है की पखवाड़ा गुजरने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते और ग्रामीणों की शिकायत को नजरअंदाज कर दिया जाता है जिससे ग्रामीणों के मन में खासा आक्रोश पनप रहा है
इनका कहना है
मेरे द्वारा जबलपुर मुख्यालय नए ट्रांसफार्मर की डिमांड का पत्र भेज दिया गया है जैसे ही ट्रांसफार्मर प्राप्त होता है शीघ्र ही समस्या का समाधान कर दिया
जाएगा
राकेश कुमार सिन्हा
कनिष्ठ यंत्री गोसलपुर

मोबाइल – 9425545763