

सिर पर वार कर हत्या, फिर नहर मे फेंकी थी लाश
जांच के बाद मझगवां पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
सिहोरा
मझगवां के ग्राम गिदुरहा नहर में मिली मृत मिली महिला की मौत के सिर पर पहले वार कर मौत के घाट उतारा गया और फिर लाश को नहर में फेंका गया था। जांच के बाद पुलिस ने मामले में हत्या करने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मझगवां पुलिस ने बताया कि पांच जून को ग्राम गिदुरहा के पास बड़ी नहर के पानी में एक महिला का शव मिला था। जांच के दौरान मृतका की पहचान अधारता कंचनपुर निवासी रज्जो बाई कोल (30) के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रज्जों के सिर पर पहले वार कर हत्या की गई और फिर उसकी लाश को नहर में फेंका गया। पुलिस ने रज्जो बाई के पति भारत कोल समेत अन्य परिजनों के बयान लिए। जिसमें पता चला कि कटनी के स्लिमनाबाद िस्थत ग्राम सिवड़ी में रहने वाले विजय काछी से रज्जो की बात होती थी। पुलिस ने रज्जो और विजय के मोबाइल फोन की टॉवर लोकेशन निकाली, तो दोनों की टॉवर लोकेशन घटना स्थल के आसपास मिली। जिस पर पुलिस ने विजय के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

मोबाइल – 9425545763