

लेखा संधारण में न हो कोई भी गड़बड़ी : एसडीएम आशीष पांडे
बैंक खाता खोलने और चुनाव खर्च लेखा-जोखा के संबंध में मास्टर ट्रेनर ने दी जानकारी
सिहोरा
नगरीय निकाय चुनाव में इस वर्ष पार्षदों की चुनावी खर्च की सीमा निर्धारित कर दी गई प्रत्येक पार्षद को अपना एक नया खाता खुलवाना होगा और उसी खाते के माध्यम से चुनाव का लेनदेन करना होगा। इसकी जांच कभी भी की जा सकती है। लेखा संधारण को लेकर पंडित विष्णु दत्त सीएम राइम्स उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नगर पालिका परिषद निर्वाचन के पार्षद प्रत्याशियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। प्रशिक्षण शिविर में एसडीएम आशीष पांडे ने सभी प्रत्याशियों को बताया कि लेखा संधारण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। पार्षद के चुनाव खर्च की सीमा ₹100000 निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई है। बैंक में खाता खुलवाने के साथ हर दूसरे या तीसरे दिन लेखा संधारण की जानकारी पार्षद पद के प्रत्याशी को उपलब्ध करानी होगी।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर डीके बघेल मुख्य नगरपालिका अधिकारी लक्ष्मण सेन सारस उपयंत्री देवेंद्र व्यास सुरेश मेहरोलिया के अलावा सभी राजनीतिक दलों के पार्षद प्रत्याशी मौजूद रहे।

मोबाइल – 9425545763