

वोट किसे,जो जिला सिहोरा की बात करे उसे “अभियान सोमवार से
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति का 37 वां धरना
सिहोरा
सिहोरा को जिला बनाने की मांग पर आंदोलित लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने अपने धरने के 37 वें दिन ऐलान किया कि सोमवार 20 जून से”वोट किसे,जो जिला सिहोरा की बात करे उसे” अभियान की शुरुआत की जावेगी।समिति के सिहोरा वासियों से आह्वान किया कि होने जा रहे नगरपालिका चुनाव में उस प्रत्याशी को ही अपना वोट देवे जो सिहोरा जिला की बात करे।
प्रत्येक घर के बाहर स्टीकर
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के सदस्यों अनिल जैन,सियोल जैन,विकास दुबे,सुशील जैन,मानस तिवारी,अमित बक्शी,सियोल जैन,नागेंद्र कुररिया,रामजी शुक्ला,कृष्ण कुमार कुररिया ने संयुक्त रूप से बताया कि इस अभियान के तहत सिहोरा नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक मकान में मकान मालिक की सहमति लेकर बाहरी दीवार पर एक स्टीकर चिपकाया जाएगा जिसमें लिखा होगा कि वोट किसे,जो जिला सिहोरा की बात करे उसे।यह अभियान सोमवार 20 जून से चुनाव के दिन तक चलाया जाएगा।
विदित हो कि सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले आठ माहों से आंदोलन किया जा रहा है।विगत 17 मई को हजारों की संख्या में सिहोरावासियों ने रैली में शामिल हो अपना आक्रोश व्यक्त किया था।इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सिहोरा जिला के संबंध में दिए वक्तव्य से सिहोरावासी खासे आक्रोशित है।ऐसा देखा जा रहा है कि यह आक्रोश इस बार के नगरपालिका चुनाव में सत्तारूढ़ सरकार को भारी पड़ेगा।मुख्यमंत्री ने स्थानीय सिहोरा विधायक की मध्यस्थता में मिलने गए प्रतिनिधिमंडल से दो टूक कहा था कि सिहोरा को जिला बनाने से उनकी पार्टी को नुकसान होगा।
धरने में समिति के अनिल जैन,अमित बक्शी,सुशील जैन,अमर सिंह,नागेन्द्र कुररिया,विकास दुबे,वेदांत अग्निहोत्री, रामलाल साहू,पन्नालाल,नेतराम दाहिया,नत्थू पटेल सहित अनेक सिहोरावासी मौजूद रहे।

मोबाइल – 9425545763