

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 16 में पूंजीपति बनाम किसान पुत्र के बीच में चुनाव फंसा
सिहोरा
त्रिस्तरीय पंचायती राज की चुनावी प्रक्रिया के मतदान के दिन जैसे-जैसे कम होते जा रहे हैं वैसे वैसे ही प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन और चुनाव जीतने की प्रतिस्पर्धा में कोई भी प्रत्याशी साम दाम दंड भेद की रणनीति अपनाने से नहीं चूक रहा है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 16 में ऐसा ही माहौल बनने लगा है वैसे तो यहां पर लगभग 5 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन यहां पर पूंजीपति और किसानपुत्र के बीच में चुनाव फसने की संभावना की नजर आने लगी है। जिसको लेकर क्षेत्रवासी कयास लगाने लगे हैं की यहां पर राजा और रंक की लड़ाई देखने को मिल रही है।
गौरतलब है कि क्षेत्र क्रमांक 16 से अमर पटेल किसान पुत्र प्रदीप पटेल, सुषमा तिवारी, आशा विनय असाटी, किसान नेता संतोष राय मैदान में हैं, मैदान में सभी अपनी-अपनी ताल ठोक रहे हैं। क्षेत्र में लेकिन क्षेत्र में कथित तौर पर मतदाता यहां पर पूंजीपति बनाम किसान पुत्र की चुनावी लड़ाई बता रहे हैं। किसान पुत्र युवा नेता प्रदीप पटेल को जहां जाति समीकरण जाति समीकरण के अलावा मतदाताओं का अच्छा समर्थन मिल रहा है, जिसको लेकर वे अति उत्साहित होकर मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। प्रदीप पटेल सभी प्रत्याशियों के बीच में सबसे कम आयु के प्रत्याशी हैं, जो अपनी कम आयु के प्रत्याशी होने के कारण मतदाताओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मतदाता का निर्णय तो मतदान के बाद मिलेगा लेकिन अभी जो जनसमर्थन इन्हें मिल रहा है उसको लेकर यहां पर पूंजीपति और किसान पुत्र की चुनावी लड़ाई स्पष्ट परिलक्षित हो रही है।

मोबाइल – 9425545763