

आधार सुधरवाने सुबह से लग रही भीड
नगर का एक आधार सेंटर बंद एक चालू
गोसलपुर
गोसलपुर क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन गांव के बीच में मात्र डाकघर गोसलपुर में आधार सेंटर संचालित है जिस पर लोगों की प्रातः काल से भीड़ लग जाती है ज्ञात हो की जहां एक ओर केंद्र व राज्य सरकार ने आधार कार्ड की अनिवार्यता उपयोगिता हर शासकीय योजनाओं बैंकिंग कामकाज व अन्य योजनाओं को आधार से जोड़ा जा रहा है
वही इस समय किसानों के फसल उपार्जन के पंजीयन की प्रक्रिया भुगतान आदि को भी आधार से जोड़ने के कारण इस समय आधार सेंटर गोसलपुर में बड़ी मात्रा में किसान अपना आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराने अपडेट कराने हेतु पहुंच रहे है ज्ञात हो की यह सिलसिला पिछले दो-तीन महीनों से देखने को मिल रहा है भोर सुबह से आधार सेंटर में महिला पुरुष व किसानों की भीड़ देखी जा रही है और अनेक लोग टोकन न मिलने के कारण बैरंग लौट जाते है
स्मरण रहे की एक दिन में लगभग 25 से 30 लोगों के आधार अपग्रेडेशन का काम हो पाता है
और सेंटर मे काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं वहीं नगर का दूसरा आधार सेंटर जो की ग्राम पंचायत कार्यालय गोसलपुर में संचालित था काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ
है जिस कारण लोगों की भीड़ एक केंद्र ही केंद्र में आ रही है
वही दिनभर बिजली की आंख मिचोली के चलते आधार पंजीयन प्रक्रिया में बाधा पहुंच रही है

मोबाइल – 9425545763