Friday

14-03-2025 Vol 19

आधार सुधरवाने सुबह से लग रही भीडनगर का एक आधार सेंटर बंद एक चालू


आधार सुधरवाने सुबह से लग रही भीड
नगर का एक आधार सेंटर बंद एक चालू

गोसलपुर 
गोसलपुर क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन गांव के बीच में मात्र डाकघर गोसलपुर में आधार सेंटर संचालित है जिस पर लोगों की प्रातः काल से भीड़ लग जाती है ज्ञात हो की जहां एक ओर केंद्र व राज्य सरकार ने आधार कार्ड की अनिवार्यता उपयोगिता हर शासकीय योजनाओं बैंकिंग कामकाज व अन्य योजनाओं को आधार से जोड़ा जा रहा है
वही इस समय किसानों के फसल उपार्जन के पंजीयन की प्रक्रिया भुगतान आदि को भी आधार से जोड़ने के कारण इस समय आधार सेंटर गोसलपुर में बड़ी मात्रा में किसान अपना आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराने अपडेट कराने हेतु पहुंच रहे है ज्ञात हो की यह सिलसिला पिछले दो-तीन महीनों से देखने को मिल रहा है भोर सुबह से आधार सेंटर में महिला पुरुष व किसानों की भीड़ देखी जा रही है और अनेक लोग टोकन न मिलने के कारण बैरंग लौट जाते है
स्मरण रहे की एक दिन में लगभग 25 से 30 लोगों के आधार अपग्रेडेशन का काम हो पाता है
और सेंटर मे काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं वहीं नगर का दूसरा आधार सेंटर जो की ग्राम पंचायत कार्यालय गोसलपुर में संचालित था काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ
है जिस कारण लोगों की भीड़ एक केंद्र ही केंद्र में आ रही है
वही दिनभर बिजली की आंख मिचोली के चलते आधार पंजीयन प्रक्रिया में बाधा पहुंच रही है
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *