Friday

14-03-2025 Vol 19

Weenews :अनियंत्रित कार की ठोकर से साइकिल सवार की मौत एक अन्य घायल


बिलासपुर। काम से लौट रहे साइकिल सवार युवकों को तेज रफ्तार कार के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर तखतपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तखतपुर क्षेत्र के जुनापारा चौकी अंतर्गत तेंदुवा निवासी राहुल यादव(19) और परमेश्वर खुसरो ग्राम खपराखोल स्थित क्रेशर मशीन में काम करते थे। शनिवार की सुबह वे काम के बाद अपने घर लौट रहे थे।

ग्राम खपराखोल के मेन रोड में तेज रफ्तार कार के चालक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद तेज रफ्तार कार सड़क से उतरकर खेत में चली गई। घटना में साइकिल सवार राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, श्याम खुसरो को गंभीर चोटे आई है। आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी डायल 112 को देकर घायल को अस्पताल भेजा। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। घटना के बाद कार सवार और चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार जब्त कर लिया है। वाहन नंबर के आधार पर कार चालक की पहचान की जा रही है। हादसे की जानकारी मृतक के स्वजन को दी गई है। उनकी मौजुदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *